Does Mangal Dosh Puja solve marriage related problems?
समस्या क्या है ये समझने के लिए हमे समझना होगा की आखिर मंगल दोष कहते किसे है ? ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नव ग्रहो में एक प्रमुख ग्रह है मंगल (Mars) इसके दृष्टि और कुंडली में स्थान के आधार पर एक व्यक्ति के कुंडली में मंगल दोष होने की स्थिति को माना अथवा कहा जाता है। इसे सनातन धर्म को मानने वाले कई पंथो और ज्योतिषियों के अनुसार विवाह में में विलम्ब सम्बन्धी समस्याओं का एक कारण माना जाता है, और कई लोग इसे विवाह में आने वाली परेशानियों और वैवाहिक असुख का एक कारण मानते हैं। हालांकि, भौतिक जगत को ज्यादा निकट से देखने वाले इसे नहीं मानते है लेकिन जब वो लोग भी किसी समस्या के होने का कोई वैज्ञानिक कारण नहीं देख पाते है तो मजबूरन उनको भी इसे मानना पड़ता और वो लोग भी अन्य लोगो की तरह इस पर विश्वास करने लगते हैं । मंगल दोष क्या है? मंगल दोष, कुंडली में मंगल ग्रह के द्वारा उत्पन्न होने वाली एक स्थिति है जिसमें मंगल किसी विशेष स्थान पर होता है और उसकी दृष्टि किसी अन्य ग्रह या कोण से होती है। इस दोष को विभिन्न प्रकारों में वर्गीकृत किया जा सकता है, जैसे कि "कुज दोष," "आंगारक दो...