काल सर्प दोष (Kaal Sarp Dosh) के लक्षण क्या होते हैं?
काल सर्प दोष हिंदू ज्योतिष शास्त्र में एक ग्रह दोष है , जिसे कि धनु और मकर राशि के बीच बैठे सूर्य और चंद्रमा के कुछ स्थानों पर जब राहु और केतु बैठे होते हैं तो उत्पन्न होता है। काल सर्प दोष के लक्षण ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बहुत ही विशिष्ट होते हैं और उन्हें समझने में कुछ मुश्किलें हो सकती हैं। काल सर्प दोष ( Kaal Sarp Dosh Symptoms ) के लक्षणों में सबसे बड़ा लक्षण उस व्यक्ति का भाग्य होता है , जो इस दोष से प्रभावित होता है। इस दोष के कुछ लक्षण इस प्रकार होते हैं। धन संबंधी समस्याएं - काल सर्प दोष ( Kaal Sarp Dosh ) के प्रभाव में सबसे बड़ा लक्षण धन संबंधी समस्याओं का होता है। जैसे कि आय कम होना , बड़ी बड़ी खर्चों की जरूरत , उच्च ऋण और निवेश में नुकसान आदि। संतान संबंधी समस्याएं - काल सर्प दोष के प्रभाव में संतान संबंधी समस्याएं भी होती हैं। जैसे कि बार बार गर्भपात होना , प्रसव में तकलीफ , बच्चों की समस्याएं आदि। रोग संबंधी सम...